हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- ईपीएफओ से एचएमटी की जमीन छुड़ाने हल्द्वानी पहुंचे बेंगलुरू के वित्त अफसर - 5.75 हेक्टेयर भूमि अटैच, पीएफ भुगतान के लिए तेज हुई कार्रवाई - 800 कर्मचारियों को 20 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जगी हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री के करीब 800 पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद बनी है। वर्षों से लंबित भविष्य निधि (पीएफ) भुगतान के मामले में ईपीएफओ के जमीन अटैच किए जाने के बाद एचएमटी प्रबंधन हरकत में आ गया है। इसी क्रम में सोमवार को बेंगलुरू और चंडीगढ़ से एचएमटी के वरिष्ठ अधिकारी हल्द्वानी पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री की 5.75 हेक्टेयर भूमि को ईपीएफओ द्वारा अटैच किए जाने के बाद कंपनी और सरकारी तंत्र में हलचल तेज हो गई है। सोमवार को एचएमटी ब...