फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की फरीदाबाद-पलवल मंडल की वेबसाइट बीते करीब छह वर्षों से अपडेट नहीं की गई है। वेबसाइट पर अब भी तबादला हो चुके पुराने अधिकारियों के नाम और विवरण दर्शाए जा रहे हैं, जिससे पीएफ खाता धारक परेशान हैं। फरीदाबाद-पलवल मंडल में करीब छह लाख कर्मचारी और 40 हजार से अधिक उद्योग एवं संस्थान ईपीएफओ से जुड़े हुए हैं। इन सभी को शिकायत दर्ज कराने, दस्तावेज सत्यापन, पीएफ ट्रांसफर और निकासी जैसी सेवाओं के लिए वेबसाइट की जरूरत होती है, लेकिन वेबसाइट की खराब स्थिति और नई जानकारी की कमी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ईपीएफओ की ओर से डिजिटल इंडिया के तहत सेवाओं को ऑनलाइन करने की बात कही जाती रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लोगों ने मांग की है कि ...