प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से पेंशन पाने वाले 21 हजार से अधिक पेंशनरों ने अभी तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) नहीं बनवाया है। डीएलसी न बनने के कारण पेंशन से संबंधित प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। पेंशनरों की सुविधा के लिए अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की ओर से नि:शुल्क डीएलसी बनाया जाएगा। जबकि डाक विभाग निजी तौर पर पहले 70 रुपये लेता था। डीएलसी न बनवाने वाले पेंशनरों में सबसे अधिक संख्या एक वर्ष से कम अवधि वालों की है, जिनकी संख्या नौ हजार से अधिक है। तीन से पांच वर्ष की अवधि वाले पेंशनरों की संख्या सबसे कम लगभग 2565 है। वहीं एक से तीन वर्ष की अवधि वाले 3090 पेंशनरों ने जीनव प्रमाणपत्र नहीं बनवाया है। इनमें सबसे अधिक संख्या मध्यम वर्ग के पेंशनरों की है। आईपीपीबी के सीनियर प्रबंधक...