हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। 15 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले आउटसोर्स या संविदाकर्मियों की समस्याओं की सुनवाई के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 27 जून को सूखाताल में एक जनसुनवाई शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 'निधि आपके निकट नाम से आयोजित यह शिविर नैनीताल के सूखाताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें नए नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...