रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) जमा कराने के लिए बैंक, डाकघर या ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पेंशनधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी को अपनाया है। इसके तहत पेंशनर्स जीवन प्रमाण मोबाइल ऐप की मदद से घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार ने मंगलवार को हिनू स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची कार्यालय में लगभग एक लाख पेंशनर्स हैं। समय से पहले लाभ लेने से मिल रहा कम पेंशन इस दौरान क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने यह भी बताया कि ईपीएफओ के पास कई पेंशनर्स ने शिकायत है कि उन्हें न्यूनतम पेंशन...