गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में 41 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा समय सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक का रहा। इसमें 15378 में से 4,857 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 10521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद सेंटर में प्रवेश दिया गया। प्रवेश पत्र समेत सभी को आईडी कार्ड जांच किया गया। सभी सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...