जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देने और सभी पात्र कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कवरेज़ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी नामांकन अभियान शुरू किया है। यह योजना 1 नवम्बर 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक चलेगी। योजना के माध्यम से ऐसे कर्मचारियों को ईपीएफ से जोड़ा जाएगा, जो 01 जुलाई 2017 से 31 अक्तूबर 2025 के बीच ईपीएफ कवरेज़ से बाहर रह गए थे। योजना के तहत नियोक्ताओं को एक बार फिर विशेष अवसर दिया गया है, ताकि वे पात्र कर्मचारियों को ईपीएफओ पोर्टल पर घोषित कर दें, जिन्हें पूर्व में किसी कारणवश इससे नहीं जोड़ा गया था। क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। विशेष बात यह है कि घोषित कर्मचारियों के मामले में यदि उनके वेतन से कर्मचारी अंश नहीं काटा गया था तो उसे पूरी तरह ...