नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बोर्ड बैठक सोमवार (13 अक्टूबर) को होगी, जिसमें ईपीएफओ से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने चर्चा होगी। खास तौर पर ईपीएफओ सदस्यों को कोर बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान किए जाने का रास्ता साफ होने की संभावना है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में ईपीएफओ 3.0 सिस्टम को लागू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही, उसे तय समय-सीमा भी लागू करने का समय-सीमा भी निर्धारित होगा। बीते काफी दिनों से चर्चा है कि बैठक में न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है लेकिन सूत्र बताते हैं कि अभी तक पेंशन बढ़ोतरी को मुद्दा बैठक से जुड़े एजेंडे में शामिल नहीं है। कर्मचारी संगठन लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि न्यूनतम पेंशन को मौजूदा एक हजार रुपये मासिक से बढ़ाकर साढ़े स...