नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार किए जा रहे हैं, जिससे सदस्यों को ईपीएफओ से जुड़ी धनराशि की निकासी से लेकर ट्रांसफर करने और बैलेंस जानने में कोई परेशानी न हो। इस सारी व्यवस्था के लिए ईपीएफओ अपने आईटी सिस्टम यानी सॉफ्टवेयर को भी अपग्रेड कर रहा है। उधर, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कहना है कि ईपीएफओ के माध्यम से कोर बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान करने में अभी चार से छह महीने का वक्त लगेगा। मंत्रालय से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि ईपीएफओ द्वारा एटीएम के जरिए अपने सदस्यों को निकासी की सुविधा प्रदान की जानी है। इसके लिए ईपीएफओ को अपने मौजूदा सिस्टम को कोर बैंकिंग की तरह अपडेट रखना होगा, जिसके लिए ईपीएफओ आईटी सिस्टम 3.0 ला रहा है, जिसको लेकर तेजी से...