अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 18 छात्रों का चयन ईपीएएम सिस्टम्स में हुआ है। कंपनी ने ऑनलाइन आकलन और कई चरणों पर आधारित इंटरव्यू सहित एक कड़ी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। चयनित छात्रों में अर्शी त्यागी, मोहम्मद नदीमुद्दीन, मोहम्मद वसीम अख्तर, प्रियांशु सिंह, अनम खान, मोहम्मद फैज उमर, मोहम्मद फैजान खान आदि हैं। प्रिंसिपल प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लगातार हो रहे चयन से छात्रों की मजबूत शैक्षणिक नींव और समग्र विकास का प्रमाण मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...