बागपत, नवम्बर 3 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करना डायल-112 की पीआरवी पर तैनात दो हैडकांस्टेबलों को महंगा पड़ गया। जांच के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। इससे पूर्व भी कई पुलिस कर्मी अवैध वसूली करते हुए पकड़े जा चुके है। जनपद में पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर खाकी पर दाग लगा रहे है। इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली है। इस बार ईपीई पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत एसपी सूरज कुमार राय के पास पहुंती, तो उन्होंने गोपनीय रूप से मामले की जांच कराई। जांच में अवैध वसूली की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इससे पूर्व भी कई बार अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्...