बागपत, नवम्बर 26 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मीट लदा कंटेनर धान लदे ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में ट्रक और कंटेनर सवार तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदायूं निवासी शाह आलम ने बताया कि वह गाजियाबाद के साहिबाबाद से कंटेनर में मीट लादकर सोनीपत हरियाणा के लिए चला था। बताया कि जैसे ही कंटेनर खेकड़ा के पास पहुंचा, तो आगे चल रहा धान लदा ट्रक अचानक से रांग साइड आ गया। उसे कंटेनर को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन कंटेनर ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं, हादसे में कंटेनर चालक शाह आलम के साथ ट्रक चालक रहीसू और परिचालक यामीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...