बागपत, अगस्त 2 -- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार रात एक ट्रक चालक तिरपाल बांधते समय ट्रक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रतापगढ़ के जटवाड़ा गांव का निवासी संजय यादव ट्रक चालक है। वह गुरुवार की रात गाजियाबाद से ट्रक लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा क्षेत्र के पास पहुंचा, अचानक बारिश शुरू हो गई। संजय ने ट्रक को साइड में रोककर उस पर तिरपाल बांधना शुरू किया। तिरपाल बांधते समय अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रक की बॉडी से नीचे सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके हाथ की हड्डी टूट गई और सिर में भी गहरी चोट आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। चालक की हालत गंभीर बताई ...