बागपत, अप्रैल 19 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन के हेल्पर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बड़ागांव के पास की है। बुलंदशहर निवासी लाल बच्चन और कपिल कुमार पिकअप वाहन लेकर पानीपत जा रहे थे। रास्ते में बडागांव के पास वाहन का टायर पंचर हो गया, जिस पर दोनों सड़क किनारे रुककर टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें हेल्पर लाल बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई और चालक कपिल कुमार घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...