बागपत, मई 25 -- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रटौल अंडरपास के समीप शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े केंटर को टक्कर मार दी। हादसे में केंटर चालक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। मृतक की पहचान जौनपुर जिले के बेलावो गांव निवासी देवेंद्र पुत्र पुन्नू के रूप में हुई है। वह अपने दो साथियों मनोज और सत्यवान के साथ नोएडा में फल-सब्जी उतारकर हरियाणा लौट रहा था। रात करीब 11 बजे रटौल अंडरपास के पास देवेंद्र ने केंटर रोककर टायर की हवा जांच करनी शुरू की, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मनोज और सत्यवान को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई। रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पु...