बागपत, मई 21 -- जिले में नौ साल बाद जमीनों के सर्किल रेट दस से तीस प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। शहरों के अंदर और नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे किनारे की जमीनों का सर्किल रेट 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया। वहीं, ईपीई और हाइवे से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। प्रशासन ने 25 मई तक सर्किल रेट लिस्ट पर आपत्तियां मांगी है। जिनका निस्तारण 30 मई तक किया जाएगा। एक जून से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। बागपत जनपद में 16 साल बाद सर्किल रेट बढ़ने जा रहे है। गत 18 मई को प्रशासन ने नए सर्किल रेट की सूची जारी करते हुए आपत्ति मांगी है। 25 मई तक आपत्ति प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद 30 मई तक उनका निस्तारण होगा। इसके बाद एक जून से नया सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बागपत में ईपीई, नेशनल और स्टेट हाइवे ब...