काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर। कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक में ईद पर बिजली और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठी। शनिवार को कोतवाली परिसर में ईद और रमजान के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर अमन कमेटी की बैठक हुई। लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज और ईद पर बिजली और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि ईद के दिन जानवरों को खुले में न छोड़े जाएं। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने सभी से सौहार्द के साथ ईद का पर्व मनाने और कोई नई परंपरा शुरू नहीं करने की अपील की। ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने बताया कि ईद की नमाज ईदगाह में साढ़े नौ बजे से पढ़ी जाएगी। उन्होंने ईदगाह जाने वाले रास्ते के साथ ही मस्जिदों के आसपास सफाई एंव सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा। इस मौके पर शफीक अंसारी, मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल कादिर, राशिद फारूकी, अजीज कुरैशी, सादिक हुसै...