लातेहार, सितम्बर 8 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। स्थानीय अमवाटोली स्थित मदरसा अशरफिया गरीब नवाज़ में 1500 शाला ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर बच्चों के बीच इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच सवालात, जवाबात, नाअत शरीफ तकरीर व अन्य विषयों पर इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया। इस ईनामी मुकाबला में अंग्रेजी विभाग में प्रथम पुरस्कार पाने वाले आरिश खान (उड़ीसा) ,नूर मोहम्मद (छत्तीसगढ़), हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले बच्चे रेहान अंसारी (चैनपुर) और हसनैन रजा सना (गुमला), उर्दू विभाग में प्रथम स्थान निजाम अंसारी (सरायडीह) एवं ओन मोहम्मद (पहाड़कापू) ने प्राप्त किया। वहीं तकरीर विभाग में प्रथम स्थान ख़ूस्तर अंसारी (लुरगुमी), नाअत विभाग में प्रथम पुरस्कार नूर मोहम्मद (कुसमी) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अंजुमन कमिटी व मदरसे के ओलम...