दुमका, सितम्बर 3 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना परिसर में ईद मिलाद-उल-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मौके पर थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने उपस्थित लोगों से पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बीडीओ सौरभ कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। शांति और सद्भाव बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...