रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- खटीमा, संवाददाता। सेवा यूथ कैरिज ट्रस्ट ने जामा मस्जिद कमेटी और अंजुमन मोहिब्बाने रसूल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा की ईद मिलादुन्नबी की 1500वीं जयंती पर शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य एवं विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस पूरी शांति और शानो-शौकत के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रबंधन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जामा मस्जिद कमेटी और अंजुमन मोहिब्बाने रसूल कमेटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए सेवा यूथ कैरिज ट्रस्ट ने उन्हें शील्ड भेंटकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की। समारोह में समीर वारसी, डॉ. रईस, नूर मोहम्मद, तस्लीम अंसारी, विक्की अंसारी, तौसीफ, जुबैर रज़ा, आसिफ अख्तर, हारून कुरैशी,...