भागलपुर, सितम्बर 5 -- भागलपुर। ईद मिलाद उन नबी को लेकर शहर में साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था की गई थी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने एक दिन पूर्व ही स्वास्थ्य शाखा सहित दोनों निजी सफाई एजेंसियों को दिशा निर्देश दिया गया था। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी उन नगर आयुक्त को दी गई थी। इधर शहर के सभी प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों पर दिन भर कचरे का उठाव होता रहा। खासतौर पर मुस्लिम बहूल इलाकों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी। वहीं फॉगिंग को लेकर भी टीम दिन भर शहर में घूमती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...