बोकारो, सितम्बर 6 -- बेरमो। पैगंबर हजरत मोहम्मद के यौम ए पैदाइश का दिन, जो ईद मिलाद-उन्नबी के नाम से जाना जाता है, बेरमो ऊर्जांचल सहित अन्य जगहों पर काफी शानो-शौकत के साथ मनाया गया। इस्लामी‌ कैलेंडर के रबी उल अव्वल महिने‌ की 12‌ तारीख‌ को यह मनाया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों ने जुमे के दिन अकीदत के साथ मोहम्मद साहब का परचम लहराते, खुशी का इजहार करते जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। जुलूस के दौरान लोग सरकार की आमद मरहबा, नारे तकबीर और नारे या रसूल अल्लाह ‌आदि नारे लगा रहे थे। बेरमो पुलिस-प्रशासन हर जगह सजग दिखा। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी फुसरो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबाल ग्राउंड में आल मुस्लिम कमेटी बेरमो-फुसरो की ओर से जलसा का आयोजन किया गया। यहां कारी सादिक हुसैन, हाफिज एहसानुल होदा...