अलीगढ़, सितम्बर 6 -- ईद मिलाद उन्नबी का जुलूस निकाल मांगी दुआ जुलूस निकाल अमन-चैन का दिया संदेश : विजयगढ़ में मुस्लिम समुदाय द्वारा कस्बे में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शांतिपूर्ण जुलूस का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया और अमन-चैन का संदेश दिया। जुलूस के दौरान नबी-ए-पाक की शिक्षाओं को याद किया गया। हिन्दू मुस्लिम सभी ने आपसी सौहार्द व भाईचारे की मिसाल पेश की। दादों में पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया : कस्बा दादों मे शुक्रवार को जश्न ईद-ए-मिलाद नबी के जुलूस का फीता काटकर शुभारंभ कल्लू खां पूर्व प्रधान दादों में किया। वहीं मुतवल्ली साद भाई ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख पर मिलादुन्नबी के दिन हुआ था। इसलिए इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में म...