गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बज्मे रब्बानी ट्रस्ट की ओर से इस्लामिक क्विज व तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन चार सितंबर को खड़िया पाड़ा स्थित ट्रस्ट एजुकेशन फाउंडेशन भवन में किया जाएगा। क्विज इंचार्ज शादाब रब्बानी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर आयोजित किया जा रहा है,ताकि बच्चों में धार्मिक ज्ञान और व्यक्तित्व विकास हो सके।प्रतियोगिता में चार ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप (8 से 12 वर्ष) में तकरीर व क्विज, दूसरे ग्रुप (12 वर्ष से अधिक पुरुष) में क्विज, तीसरे ग्रुप (13 से 18 वर्ष की बच्चियां) में क्विज और चौथे ग्रुप (4 से 7 वर्ष) में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। पहले ग्रुप से 42, दूसरे से 11,तीसरे से 57 और चौथे से 31 प्रतिभागियों ने फॉर्म जमा किया है। विजेताओं को नकद पुरस...