गंगापार, सितम्बर 5 -- बहरिया विकास खंड के सिकंदरा कस्बा में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी बडी ही शान ओ शौकत से निकाला गया। इसी दिन को पूरी दुनिया के मुसलमान ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाया करते हैं। जुलूस मदरसा अनवारूल उलूम व मदरसा मसूद उल उलूम से निकाल कर पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए सिकंदररा रैजे के पास पहुंचा। उसके बाद सिकंदरा चौराहे से होते हुए मनसैता पुल से फिर वापस कस्बे में जगह जुलूस में चल रहे लोगों के लिए प्रसाद के रूप में खाने पीने के समान बांटे गए जुलूस में हजारों की संख्या में मुसलमान अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और अपने नबी की शान मे नारे लगाते रहे। जुलूस में जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशफाक अहमद, हाफिज शहादत हुसैन, हाफिज इस्लाम अहमद, हाफिज महबूब आलम, हाफिज साबिर अली, बुद्धू माली फारुक खान, सिरताज अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन...