लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- ईद मिलादुन्नबी का त्योहार कस्बे समेत पूरे इलाके में धूमधाम से मनाया गया। कस्बे की बरकाती कमेटी के मौलाना मो. रज़ा, कारी अजमल और मौलाना तौकीर रजा की अगुवाई में ढखेरवा रोड पर गोपालजी लांस में कस्बे तथा आसपास के तमाम गांवों के लोग पहुंचे। पड़ोसी गांव बुद्धीपुरवा से मौलाना मो. शादाब और रकेहटी से मौलाना शराफत समेत मिर्जागंज, झंडी, मुड़िया, बरोठा, करमूपुरवा और बिनौरा आदि गांवों से लोग भी वहीं पहुंचे। कारी अजमल, मौलाना मो. रज़ा, मौलाना तौकीर, शराफत और सुफियान आदि ने तकरीर में ईद मिलादुन्नबी के बारे में बताया। सिंगाही में भी ईद मिलादुन्नबी पर अकीकतमंदों ने जुलूस निकालकर व लंगरखानी करके इसे धूमधाम से मनाया। कस्बे की जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। इसमें सैकड़ां लोगों ने नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर, सरकार...