चतरा, सितम्बर 5 -- चतरा संवाददाता शहर में शुक्रवार को ईद मिलान उन नबी अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गयी। जुलूस के दौरान लोग अपने हांथों में इसलामी झंडे लिये हए थे। यह जुलूस अव्वल मुहल्ला के मखदूम यहिया मनेरी मस्जिद से निकाली गयी थी, जो पोस्ट ऑफिस, गुदरी बाजार होते हुए केशरी चौक पहुंचा। इसके बाद पुन जुलूस वापस लौट गया। वहीं लोगों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान नबी की शान में नात पढ़ा। सरकार की आमद मरहबा दिलदार, की आमद मरहबा समेत कई नारे भी लगाये गये। इस मौके पर लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलते हुए इंसानियत को बनाये रखने का संकल्प लिया। लोगो ने कहा कि हजरत मोहम्मद (स0) ने पूरी इंसानियत को शांति, समानता व भाईचारे का संदेश दिया। हमे उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए और समाज में मोहब्बत फैलानी चाहिए। उ...