धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को शहरभर में अकीदतमंद उमड़े। इस्लाम धर्म के आखिरी संदेश वाहक मोहम्मद साहब के दुनिया में आगमन का दिन 12 रबी उल अव्वल जश्न ईद-मिलाद-उन-नबी कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शहर के विभन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला। कुसुंडा, केंदुआ, पुटकी, पुराना स्टेशन, मनईटांड़, डुमरियाटांड़, टिकियापाड़ा, नया बाजार, कबाड़ीपट्टी, वासेपुर, करीमगंज, गुलजारबाग, भूली ए ब्लॉक, आजाद नगर, शमशेर नगर, पांडरपाला, रहमतगंज, गुलजारबाग, मटकुरिया से अलग-अलग जुलूस निकाले गए। हाथों में इस्लामी झंडे लेकर विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस की शक्ल में नगर भ्रमण करते हुए लोग गया पुल श्रमिक चौक पहुंचे। श्रमिक चौक पर नौजवान कमेटी की ओर से जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। जुलूस पर फूल बरसाए ...