भागलपुर, सितम्बर 2 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित खानका-ए-आलिया कादिरिया फरीदिया मोहब्बतिया में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पांच सितंबर को भव्य जलसे का आयोजन होगा। इस मौके पर खानका परिसर में आमलोगों के लिए पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पवित्र मुए मुबारक (बाल शरीफ) की जियारत कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशींन हजरत अली कौनैन खां फरीदी करेंगे। खानका कमेटी ने बताया कि इस मौके पर बिहपुर के सभी मोहल्लों और गांवों से निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी का खानका में स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...