हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर साबरी अंजुमन कमेटी लोधामंडी ने ऊषा हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर ने 288 मरीजों की आंखों की जांच की गई। साथ ही फिजिशियन, मेडिसिन और महिला डॉक्टरों ने मरीजों को फ्री दवा वितरण की। वहीं मरीजों की शुगर, बीपी की फ्री जांच कराई गई। शिविर में चौधरी मुहम्मद सौराब, अहसान खान, रियाज खान ठेकेदार, जुलफुक्कार खान, मोहसिन खान, सलीम गौड़, साजिद गौड, महबूब गौड, कय्यूम गौड, इरफान खान, नौशाद बैग, जाकिर गौड, मुजम्मिल, सहजान गौड, शाकिब गौड, डॉ. शाहनवाज, सद्दाम आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...