किशनगंज, सितम्बर 6 -- किशनगंज। संवाददाता ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे। शहर सहित जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ताकि जुलूस और नमाज के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो,इसे लेकर पुलिस व प्रशासन लगातार निगरानी बरत रही थी। जुलूस गुजरने वाले मार्गों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार अपने कनीय अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे। एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ वन गौतम कुमार, डीएसपी और थानाध्यक्ष सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पुलिस के अधिकारी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील कर रहे थे। एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपी...