अयोध्या, अगस्त 27 -- अयोध्या, संवाददाता। मरकजी अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत के तत्वावधान में होने वाले ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इस वर्ष यह जश्न इसलिए भी खास माना जा रहा है कि यह पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफ का 1500 साला जन्मोत्सव है, जिसे पूरे जिले में हर्षोल्लास और परंपरागत शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत तीन व चार सितंबर को चौक घंटाघर पर दो दिवसीय जलसा आयोजित किया जाएगा। वहीं पांच सितंबर को परंपरागत जुलूस-ए-मुहम्मदी (शोभा यात्रा) अपने निर्धारित समय और स्थान से निकाली जाएगी। इस जुलूस में शहर की तमाम अंजुमनें अपने-अपने इलाको से निकलकर जुलूस में शिरकत करेंगी और आका-ए-दो-जहां की शान में नात-ओ-सलाम पेश करेंगी। अंजुमन के सचिव फरीद कुरैशी ने बताया कि इस बार का जश्न ऐतिहासिक होगा। उन्होंने जलसा और ज...