बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शुरु हो गई है। रविवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी उकरीद की ओर से बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित सदर हाजी कमरुल हक ने की। संचालन नवनिर्वाचित महासचिव हाजी हुसैन इमाम रिजवी ने किया। बैठक में अंजुमन कमेटी उकरीद बोकारो के सभी पदाधिकारी, कार्यकारणी सदस्य व युवा शामिल हुए। लोगों ने बारी-बारी से जश्ने ईद मिलादुन्नबी को भव्य बनाने को लेकर अपनी बाते कही। सदर हाजी कमरूल हक ने कहा यह त्योहार इस्लाम के सारे त्योहारों से बेहतर है। इस दिन इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेहे व सल्लम के जन्मदिन मनाया जाता है। त्योहार इस्लामी महीना रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख 5 सितंबर शुक्रवार को चांद दिखने पर मनाया जाएगा। कमेटी इसक...