गिरडीह, सितम्बर 5 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र मे ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। त्योहार के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों में भारी उत्साह का माहौल था। शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत गोलगो सहित जगह जगह पर जुलूस-ए- मुहम्मदी निकाली गई। बड़े बुजुर्गो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे बच्चियां उल्लास के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल हुए। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद के नारे चारों तरफ फिजाओं में गूंजते रहे। इस क्रम में प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोलगो, छोटकी खरगडीहा, देवाटांड़, नईटांड़, मुंडराडीह, फुरसोडीह, घुठीया, फिटकोरिया, मुंडहरी, बरियारपुर सहित अन्य मुस्लिम इलाकों में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली गई। मौके पर महतोडीह, कर्णपुरा में कई स्थानों से जुलूस का जुटान हुआ और पैगंबर मुहम्...