मुरादाबाद, अगस्त 24 -- ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें नगर के अलावा देहात क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहे। उनसे पारंपरिक तरीके से ही पर्व मनाने की अपील की। रविवार को कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखें। सभी ने आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। अपराध निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई अनजान व्यक्ति फोन करके कहता है कि वह कोतवाली से बोल रहा है और आपका परिजन कोतवाली में मौजूद है तो ऐसे में जल्दबाजी न करें और तत्काल ही फोन को काटकर 1930 पर फोन करके अपने खाते को बंद कर दें। इस दौरान शाहाबाद रोड निवासी जाहिद मलिक ने कहा कि जुलूस के दौरान दुकानों के सामने ठेले आदि खड़े...