गया, सितम्बर 5 -- टिकारी और पंचानपुर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों में नमाज और कुरान की तिलावत का सिलसिला शुरू हो गया। दिनभर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। टिकारी शहर के विभिन्न इलाकों से से जुलूस गुजरा। पंचानपुर में जुलूस को पूरे गांव के साथ बाजार में घुमाया गया। इस जुलूस में नात-ए-शरीफ पढ़ी गई और शाम में कमिटी ने जिक्र ए मुहम्मद (मिलाद शरीफ) का आयोजन किया गया। जामां मस्जिद, पंचानपुर के इमाम मो. कौशर रजा ने इस मौके पर लोगों से पैगम्बर हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का संदेश इंसानियत, अमन और भाईचारे को बढ़ावा देना है। त्योहार को लेकर पूरे क्षेत्र में रौनक का माहौल रहा। ...