रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी और एदारा-ए-शरीया की कोर कमेटी की सोमवार को मेन रोड के मधुबन मार्केट में बैठक हुई। मो सईद की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईद मिलादुननबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर चर्चा हुई। मो सईद ने लोगों से ईद मिलादुननबी के मौके पर मुहल्ले को सजाने और हर घर में परचम लगाने की अपील की। पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत के 15 सौ साल पूरे होने की खुशी में नया करने की बात कही गयी। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी व मौलाना डॉ ताजुद्दीन रिजवी ने प्रत्येक क्षेत्र से निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के प्रमुख पदाधिकारियों से अपील की कि जुलूस में शामिल किए जाने वाले बैनर व पोस्टर में अपने कमेटी के नाम के साथ साथ 1500 साल जरूर लिखें। मो इसलाम एवं अकीलुर्रहमान ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से...