मऊ, अप्रैल 6 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के सैयदवाडा मोहल्ला स्थित प्रतिष्ठित जैदी परिवार की तरफ से शुक्रवार की देर शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर ने कहा कि ईद खुशियों और गले मिलने का त्यौहार है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों के बीच की दूरियां कम होती हैं। एक दूसरे की भावनाओं और उनके संस्कारों को समझने का अवसर मिलता है। समारोह के आयोजक और कार्यक्रम के संचालक अली इमदाद जैदी ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए शिरकत के लिए आभार जताया। कार्यक्रम को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकील अंसारी, डॉक्टर इनामुल्लाह, तारकेश्वर सिंह, खुर्शीद अहमद एडवोकेट, रामशरण चौहान, अबू सहमा अंसारी, मोहम्मद फ़ायक प्रधानाचार्य, मौलाना इनामुल हक...