शामली, मई 12 -- थाना क्षेत्र के गांव भभीसा ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा लेबर के आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए नगर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। बागपत जनपद के गांव असारा निवासी अय्यूब और सद्दाम ट्रैक्टर ट्राली पर काम करते है। आरोप है कि सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली सवार दोनों लोग थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के समीप ईंट भट्टे पर काम से गए थे। आरोप है कि ईंट भट्ठे पर कार्य कर रही लेबर के लोगों ने दोनों लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि लेबर के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर मारपीट की, मारपीट क...