अलीगढ़, जून 7 -- अलीगढ़, संवाददाता। ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर अलीगढ़ के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। ऊपरकोट, शाहजमाल, जीवनगढ़, मेडिकल रोड, सिविल लाइंस, जमालपुर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में कपड़े, इत्र, टोपी, और जूतियों की दुकानों पर खूब भीड़ रही। खासकर बच्चों के लिए कपड़े और महिलाओं के लिए श्रृंगार सामग्री खूब बिकी। इसके अलावा शाहजमाल और जमालपुर में लोगों ने जमकर बकरों की खरीदारी की। त्योहार को लेकर कुर्ता-पायजामा और टोपी की मांग सबसे अधिक रही। वहीं, इत्र की दुकानों पर लोग अपने मनपसंद खुशबू के लिए देर रात तक चहल-पहल करते रहे। शहर के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। कारोबारियों के अनुसार इस बार खरीदारी पिछले साल की तुलना मे...