सासाराम, मार्च 26 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। रमजान उल मुबारक माह का करीब 26 वां रोजा समाप्त हो गया। ऐसे में ईद को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर से ग्रामीण अंचल तक के बाजार तक गुलजार हो गए हैं। लोग जेब के अनुसार सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक, कपड़ा, इत्र, सूरमा, कुर्तियां, डिजाइनर सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, सेमी गरारा लुक वाले सूट व गाउन, मैक्सी गाउन, कॉटन से लेकर नेट, शिफॉन, जार्जेट, जेवर, सैंडल, मैचिंग चूड़ियां, ईयर रिंग, झुमके, कंगन, आभूषण, कॉस्मेटिक्स, शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, पठानी कुर्ता, साफा, रुमाल, सूट, प्लाजो, शरारा, जिंस, गाउन फ्रॉक की बिक्री खूब हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...