हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। ईद-उल-अजहा(बकरीद) की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पैदल गश्त की। ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि ईद को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...