चक्रधरपुर, मार्च 20 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर में ईद को लेकर बाजार में लच्छे और सेवई की दुकानें सज चुकी है। इस समय मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। 28 मार्च को अलविदा जुम्मा के बाद आगामी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। चक्रधरपुर के असलम चौक में ईद को लेकर विशेष अस्थायी दुकानें सज चुकी है। जूता चप्पल, महिलाओं के श्रंृगार से लेकर कपड़े इत्यादि के दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है। असलम चौक में आधा दर्जन से ज्यादा लच्छे की दुकानें लगाई गई है। जिसमें जमाल लच्छा गद्दी, सोनी खान, कल्लू खान, शाहीद, मूमताज, सलीम बॉडी बिल्डर की दुकानें प्रमुख हैंं। इन दुकानों में लच्छे के कई प्रकार की वेराईटी लोगों के लिए उपलब्ध है। जमाल और सोनी खान ने बताया कि इस साल मैदा, तेल और डालडा के कीमत में बढ़ोत्तरी होने के कारण लच्छा क...