आरा, मार्च 18 -- -वीर कुंवर सिंह विवि शिक्षक संघ (वकुटा) की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अगर ईद के पहले तक नहीं हुआ तो शिक्षक पेन डाउन कर अपने को शैक्षणिक कार्य से अलग रखेंगे। यह निर्णय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (वकुटा) की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। ऑनलाइन हुई बैठक में शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 27 फ़रवरी से लगातार शिक्षकों की ओर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजो में लंबित वेतन की मांग को लेकर कार्य करते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। समय-समय पर सभी इकाइयों ने पोस्टर द्वारा अपनी अन्य मांगों को भी प्रदर्...