रुडकी, जून 4 -- नगर पालिका परिषद मंगलौर ने ईद के त्योहार को देखते हुए विशेष सफाई व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो शहर में सफाई सुनिश्चित करेगी। बुधवार शाम को नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी और सभासदों ने पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष ने कस्बे में 7 से 9 जून तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कुर्बानी के अवशेष सड़कों पर न फैलें और इन्हें गड्ढों में दबाया जाए। इसके अलावा, टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत का कार्य भी ईद से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए। पालिका अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अवशेषों को नालियों में बहाने से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन, ...