बाराबंकी, मार्च 20 -- बाराबंकी। मुगल दरबार में ईदगाह कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ईदगाह के इमाम मौलाना अबूजर ने कुरान शरीफ की तिलावत कर बैठक शुरू की। कमेटी के सदर उमेर किदवई व सेक्रेटरी हाजी शहाब खालिद ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों से राय लेकर यह बताया कि ईद की नमाज के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वही ईदगाह पीरबटावन में ईद की नमाज 8:00 बजे होगी। अध्यक्ष ने कमेटी के लोगों से कहा की अपने आस-पड़ोस के गरीब लोगों का जरूर ख्याल रखें। जिससे कि उनके घरों में भी ईद का पर्व अच्छे से मने। इस मौके पर ईदगाह कमेटी से इरफान कुरैशी, ताज बाबा राइन, हाजी मुक्तादिर अंसारी, हाजी इब्राहिम, आदिल अंसारी, मुजीबउद्दीन अंसारी, नसीम कीर्ति, मोहम्मद तैयब बब्बू, हाजी उसामा अंसारी, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...