मेरठ, जून 8 -- सरधना। शनिवार को नगर तथा देहात क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर की मस्जिदों और ईदगाह में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी लोगों ने देश में तरक्की आए व अमनो अमान कायम रहे इसके लिए विशेष रूप से दुआएं की। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा। नमाज शांतिपूर्वक अदा होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सरधना की ईदगाह में शहर काजी मुफ्ति शाकिर ने ईद की नमाज अदा कराई। नमाज से पूर्व उन्होंने तकरीर करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा हमें त्याग, समर्पण और खुद की बुराइयों को कुर्बान करने का पैगाम देता है। कुर्बानी का असल मकसद तभी पूरा होगा जब हम अपने अंदर की बुराइयों को भी कुर्बान करें। उसके बाद उन्होंने मुल्क की तरक्की, आपसी भाईचारा व अमनो अमान कायम रहे इसके लिए विशेष रूप से दुआ कराई। इसक...