गंगापार, मार्च 29 -- आखिरी जुमा के बाद ईद की तैयारी को लेकर मांडा क्षेत्र के बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। भीड़ के चलते भारतगंज कस्बे सहित मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लंबा जाम लगता रहा। ईद मनाने के लिए परदेस से आने वाले युवकों का भी सिलसिला तेजी से जारी है। आखिरी जुमा के नमाज के बाद ईद की तैयारियां चरम पर है। ईद पर मुस्लिम समुदाय के बच्चे से वृद्ध तक नये वस्त्र धारण कर ईद की नमाज अदा करने जाते हैं। नये वस्त्रों के लिए कपड़े की दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ लग रही है। कपड़ों की सिलाई के पूरी पूरी रात दुकानें खोलकर सिलाई का काम तेजी पर है। टोपी से से लेकर जूते, प्रसाधन और गहनों की दुकानों पर भी ईद की तैयारी की भीड़ दिखने लगी है। भारतगंज कस्बे में सुबह से शाम तक लंबा जाम लग रहा है। भारतगंज के अलावा मिश्रित आबादी वाले मांडा...