सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुनानहर में डूबने से चार दोस्तों की मौत हो गई। इनमें शाकिब और अदनान रिश्ते में भाई लगते थे। शाकिब अदनान की बुआ का बेटा था। चारों मृतकों के घर भीड़ लगी रही। परिजनों का रो-रोककर बुराहाल हो गया। वहीं, मोहल्लेवासियों की आंखें नम हो गई। चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुनानहर में डूबने से आली की चुंगी निवासी कलीम, नवाबगंज निवासी जुबैर, इंद्राचौक निवासी अदनान और खाताखेड़ी निवासी शाकिब की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव बाहर निकलवाए। चारों युवकों के शव जब उनके घर पर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोककर बुराहाल गया। इसके साथ ही मोहल्लेवासियों की भीड़ भी चारों युवकों के घर लगी रही। लोगों ने चारों परिवार को सांत्वना दी। देर रात चारों के शवों को सुपुर्...