पीलीभीत, मार्च 23 -- ईद और अलविदा को लेकर थाना जहानाबाद परिसर में फीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद में अलविदा और ईद की नमाज निर्धारित स्थानों पर पढ़ने की अपील की। त्योहार के दौरान कोई नई परंपरा डालने पर सब कमीनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। पूर्व में ईद और अलविदा के दौरान हुए विवादों के बारे में भी बैठक में मौजूद लोगों से जानकारी ली गई, हालांकि किसी प्रकार का कोई विवाद प्रकाश में नहीं आया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अलविदा और ईद के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। सभी मस्जिदों और ईदगाहों के फोर्स की तैनाती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...